Raibareli-श्याम सुंदर इंटर कॉलेज में खिलाई गई अल्बेंडाजोल टेबलेट

Raibareli-श्याम सुंदर इंटर कॉलेज में खिलाई गई अल्बेंडाजोल टेबलेट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर ब्लॉक रोहनिया में स्थित श्याम सुंदर विद्यापीठ इंटर कॉलेज छतौना मरियानी में बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान ने बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाकर किया। विदित हो कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पूरे जिले भर में यह अभियान चलाया जा रहा है। सभी विद्यालय के बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान ने कहा कि कृमि संक्रमण के कारण बच्चों में, किशोरों, किशोरियों में कुपोषण और खून की कमी होती है। परिणाम स्वरूप उनका संपूर्ण शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता है। समस्या के समाधान के लिए यह कार्यक्रम हो रहा है। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य गिरधारी लाल भार्गव ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के पोषण एवं मानसिक तथा शारीरिक विकास से जुड़ा हुआ है। इस कार्यक्रम में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा खिलाई गई है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सिंह ने कहा कि 1 वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली और 19 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पूरे गोली खिलाई गई है।