Raibareli-ज़हरीली शराब काण्ड के गुनाहगार की संपत्ति हुई कुर्क

Raibareli-ज़हरीली शराब काण्ड के गुनाहगार की संपत्ति हुई कुर्क
Raibareli-ज़हरीली शराब काण्ड के गुनाहगार की संपत्ति हुई कुर्क

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-पुलिस ने ज़हरीली शराब काण्ड के गुनाहगार की संपत्ति कुर्क की है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 87 लाख बताई गई है। महाराजगंज थाना इलाके के पिंडारी गांव का रहने वाला कुंवर प्रवीण सिंह उर्फ केतन जनवरी माह में हुई ज़हरीली शराब काण्ड का मुख्य आरोपी था। ज़हरीली शराब पीने से दर्जन भर से


 ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने केतन को शराब काण्ड में गिरफ्तार कर उसे जेल भेजते हुए गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी। गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत ही ज़िलाधिकारी के आदेश पर आज पुलिस ने उसके आलीशान मकान को सील कर दिया है। गाजे बाजे के साथ भारी मात्रा में पहुंचे पुलिस बल को देख कर गांव वाले सहमे रहे। सीओ महाराजगंज ने बताया कि चौदह एक के तहत कार्रवाई की गई है। अवैध तरीके से अर्जित धन का उपयोग कर बनाई गई संपत्ति को सील किया गया है।