रायबरेली-हिटलर शाही पर आमादा हो चुके हैं ऊंचाहार के एसडीओ

रायबरेली-हिटलर शाही पर आमादा हो चुके हैं ऊंचाहार के एसडीओ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- बिजली विभाग के अधिकारी का अजब गजब कारनामा

सुर्खियों में आया बिजली विभाग का एसडीओ दफ्तर

संविदा कर्मचारी सूरज भान को कार्यालय में कराई कान पकड़ कर उठक बैठक

संविदा कर्मचारी का उठक बैठक करते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हिटलर शाही पर आमादा हो चुके हैं ऊंचाहार के एसडीओ

एसडीओ इंदु शेखर की हिटलर शाही आई सामने

उपभोक्ताओं की संख्या अधिक के एवज में राजस्व वसूली कम आ रही थी

नाराज एसडीओ ने संविदा कर्मचारी को कार्यालय के अंदर ही कराया कान पकड़ कर उठक बैठक

बिजली उपभोक्ता की कायती गई लाइन को संविदा कर्मचारी ने जोड़ दिया था

क्षेत्र में चर्चा का विषय बना एसडीओ का कारनामा

ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय का बताया जा रहा वायरल वीडियो