यूपी-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बूस्टर डोज टीकाकरण सेंटर का फीता काटकर किया शुभारम्भ

यूपी-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बूस्टर डोज टीकाकरण सेंटर का फीता काटकर किया शुभारम्भ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद में कोविड 19 (18 प्लस बूस्टर डोज) टीकाकरण सेंटर का फीता काटकर व उपस्थित चिकित्सको से दीप प्रज्ज्वलित कराकर शुभारम्भ किया। इसी दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में लगाए गए स्टालों पर जाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि का अवलोकन कर जानकारी ली। उन्होंने बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित बच्चों को अन्नप्राशन में खीर खिलाई व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। उन्होंने आम जनमानस की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मध्यान्ह भोजन योजना आदि लाभ परक योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाया जाये तथा सीएचसी में आने वाले मरीजों व लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराते हुए बेहतर इलाज किया जाए।
इस मौके पर सलोन विधायक अशोक कुमार, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, मो0 राशिद रियाज सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक भी उपस्थित रहे।