रायबरेली-विद्युत कर्मचारियों की हनक , बिना स्टीमेट और कागजी कार्रवाई के पोल लगाकर दे दिया कनेक्शन,,,

रायबरेली-विद्युत कर्मचारियों की हनक , बिना स्टीमेट और कागजी कार्रवाई के पोल लगाकर दे दिया कनेक्शन,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-बिजली विभाग ने अपने काले कारनामे पर आखिरकार मिट्टी डाल ही दिया। बिना स्टीमेट के लगे दो बिजली के पोल और बिना कनेक्शन के अवैध चल रहे चालू लाइन पर कार्रवाई के लिए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है। 
       मामला कोतवाली क्षेत्र के पूरे छीटू सिंह मजरे सवैया हसन गाँव के निकट लखनऊ प्रयागराज मार्ग का है। यहां एक प्राईवेट विद्यालय और उसके बगल में स्थित बेकरी में टीजी 2 शिवकुमार व दो संविदा कर्मचारी लाईमैंन की मदद से न सिर्फ बिना स्टीमेट के बिजली का पोल लगाकर लाईन खींच लिया गया अपितु अवैध घरेलू कनेक्शन पर कमर्शियल बिजली चलाई जा रही थी। बताते हैं कि तीन दिनों तक सांठ गांठ का खेल होता रहा। अंततः मामला मीडिया की सुर्खियों में आया तो किरकिरी होता देख विभाग के जेई अनुपम त्रिपाठी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली में शिकायती पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराने की माँग की है।