नववर्ष 2026 के प्रथम दिन जीत वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने वितरित की बच्चों के शिक्षण सामाग्री

नववर्ष 2026 के प्रथम दिन जीत वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने वितरित की बच्चों के शिक्षण सामाग्री

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


लालगंज-रायबरेली- उत्तर प्रदेश की सक्रीय समाजसेवी संस्था जीत वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने नव वर्ष 2026, के पहले दिन संस्था कार्यालय ग्राम कुम्हड़ौरा, लालगंज रायबरेली में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा‑संबंधी सामग्री वितरित कर उनके नए साल को रोशन किया। समारोह की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र सविता द्वारा दीप प्रज्वलन एवं नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ हुई। उन्होंने कहा, “नव वर्ष का यह पहला दिन हमारे लिए शिक्षा के प्रकाश को हर बच्चे तक पहुँचाने का अवसर है। जब हम बच्चों के हाथों में किताबें और स्टेशनरी देखते हैं, तो भविष्य की आशा भी उज्ज्वल हो जाती है।” कार्यक्रम में लगभग एक दर्जन बच्चों को कापी–क़िताब,पेंसिल, रबड़, कटर, बैग एवं अन्य शैक्षिक सामाग्री प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बच्चों को टॉफ़ी, बिस्किट और मिठाइयों का उपहार दिया गया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया। बच्चों ने गीत‑सुर में नववर्ष के गीत गाए और संस्था के अध्यक्ष संग टीचर अंजली के साथ मिलकर केक काटा। बच्चों के परिजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “जीत वेलफ़ेयर फाउंडेशन का यह कदम हमारे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है। शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं, और इस संस्था ने इस बात को सच कर दिखाया है।” जीत वेलफ़ेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र सविता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाया जा सके।