Raibareli-रिटायर हवलदार मनोज तिवारी का किया गया भव्य स्वागत*

Raibareli-रिटायर हवलदार मनोज तिवारी का किया गया भव्य स्वागत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट सत्यम बाजपेई


जगतपुर रायबरेली -देश की सीमाओं पर अपनी जान हथेली पर रखकर भारतवर्ष तथा भारतियों की रक्षा करने वाले वीर जवानों का अपने सेवाकल को पूरा कर लौटना एक नए जीवन मिलने के बराबर होता है। सेना में सेवा देने वाले के परिवार वालों में हमेशा एक डर रहता है। कि कहीं सीमा पर तैनात हमारा अपना बेटा, पिता, पति किसी दुश्मन की गोली का शिकार ना हो जाए। लेकिन वहीं सैनिक जब अपनी सेवाएं पूरी कर अपने घर और गांव वापस लौटता है तो परिवार, दोस्त, संबंधी, नाते-रिश्तेदारों की खुशियों को ठिकाना ही नहीं रहता है। बुधवार को ऐसा ही दोपहर को जगतपुर कस्बा में उस वक्त नजर आया जब सेवानिवृत्त हुए हवलदार मनोज कुमार तिवारी पिता  भूतपूर्व सैनिक लक्ष्मीकांत तिवारी निवासी जड़ैया मजरे कल्याणपुर  की जमीन पर अपने कदम रखें। उनके कदम रखते ही उनके गांव वालों ने उन्हें उठा लिया और अपने गले से लगा लिया। इसके बाद फुल-मालाओं से उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। वहीं ढोल-नगाड़े के साथ एक भव्य जुलूस निकालकर अपने गांव जडैया तक पहुंचाया। बतादें, कि हवलदार मनोज कुमार तिवारी ने वर्ष 1999 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी। उन्होंने भारतीय सेना में कई प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त किये है। सैनिक के सकुशल सेवानिवृत्त होकर गांव लौटने पर गांववासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। सैनिक ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए अपने सेना के अनुभवों को सबसे के साथ साझा किया तथा गांव के नौजवानों से भारतीय सेना में जाकर भारत माता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।  

अंजनी पांडेय, अजय पाल सिंह, प्रदीप त्रिवेदी, विवेक मिश्रा, विपिन गौतम आदि सम्मानित क्षेत्रीय व्यक्ति मौजूद रहे।