Raibareli-लोडर से गिरकर घायल

Raibareli-लोडर से गिरकर घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

 रायबरेली- डलमऊ तहसील क्षेत्र के बिझलामऊ निवासी  अनिल कुमार 20 वर्ष पुत्र राम लखन  सुबह लगभग आठबजे लोडर में बैठकर गंगा नहाने गए वापस आने पर दरवाजे चलते लोडर से उतरने लगे जिससे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए  घर वालों  की सहायता से डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया