रायबरेली - ग्रामीण क्षेत्रों में धल्लडे से बिक रहा है 90 दिनों तक की समाप्ति वैधता का दूध

रायबरेली - ग्रामीण क्षेत्रों में धल्लडे से बिक रहा है 90 दिनों तक की समाप्ति वैधता का दूध

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

नामी कंपनी का यह दूध ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सेहत व स्वास्थ्य पर कर रहा है प्रहार

बछरावां, रायबरेली- वर्तमान समय में विकास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में एक नामी कंपनी का दूध तेजी के साथ बिक्री होता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही साथ उक्त कंपनी के दूध के पैकेट पर उसकी एक्सपायरी अर्थात समाप्ति की वैधता 90 दिन की बताई जा रही है। उक्त दूध के पैकेट के विषय में बात की जाए तो यह ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर धल्लडे से बेचा जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसे खरीदते हुए भी नजर आ रहे हैं। अगर बात अन्य कंपनियों के दूध की जाए तो उनकी एक्सपायरी तिथि ज्यादा से ज्यादा 36 घंटे या 48 घंटे ही होती है। परंतु इस कंपनी का बिक रहा यह दूध 90 दिनों तक प्रयोग किया जा सकता है। उक्त कंपनी के क्षेत्रीय सप्लायर से जब दूरभाष के माध्यम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह दूध जिसकी 90 दिनों तक की समाप्ति की वैधता बताई जा रही है, यह पहाड़ी क्षेत्रों मे प्रयोग किया जाता है। इसमें केमिकल युक्त पदार्थ मिले होते हैं, जिसके कारण यह 90 दिनों तक चल सकता है। परंतु अगर मैदानी क्षेत्रों में ग्रामीण इस दूध का प्रयोग कर रहे हैं तो, यह दूध उन लोगों की सेहत और उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इसका डिवीजन अलग होता है, इसका हमारी एजेंसी से कोई मतलब नहीं है। हम सिर्फ वही दूध बेचते हैं, जिसकी एक्सपायरी डेट ठंड के सीजन में ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे या 36 घंटे होती है और गर्मी के सीजन में वह 12 से 24 घंटे ही रह जाती है। अब ऐसे में सवालिया निशान यह उठना है कि आखिरकार उक्त नामी कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में अपना यह दूध बेचकर लोगों के स्वास्थ्य एवं सेहत के साथ क्यों खिलवाड़ करती हुई नजर आ रही है, क्या उसे लोगों के स्वास्थ्य की कोई परवाह नहीं है। अब देखने वाली बात यह होगी कि उक्त विभाग के अधिकारी इस नामी कंपनी के द्वारा 90 दिनों तक की समाप्ति वैधता के बेचे जा रहे इस दूध पर क्या कार्यवाही करते हुए नजर आते हैं।