Raibareli- रात्रि गश्त के नाम पर खानापूर्ति AC में आराम फरमाते हैं SHO महराजगंज

Raibareli- रात्रि गश्त के नाम पर खानापूर्ति AC में आराम फरमाते हैं SHO महराजगंज
Raibareli- रात्रि गश्त के नाम पर खानापूर्ति AC में आराम फरमाते हैं SHO महराजगंज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से दहशत में जी रहे ग्रामीण 

 रायबरेली महराजगंज क्षेत्र में लगातर घटित हो रही चोरी घटनाओं से ग्रामीणों मे भय का महौल है,तो वही दूसरी तरफ पुलिस के प्रति ग्रामीणों मे  आक्रोश भी देखने को मिल रहा है,  तहरीर लेकर थाने पहुंचने वाले पीड़ितो को खुलासे के नाम पर सिर्फ कोरा आश्वसन दिया जा रहा है, पुलिस गश्त के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र मे वर्तमान समय में चोरों ने लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर भय का महौल बना दिया है, और पुलिस एक भी घटना का खुलासा करने मे नाकाम दिख रही है, जिससे लोगो मे  कोतवाल की शिथिल कार्यशैली के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है, ब्लॉक

 एवं तहसील गेट के सामने बनी   मार्केट और गांव में लगे किसानों के नलकूप तक सुरक्षित नहीं है, हाल ही मे  घटित हुई चोरी की घटनाओ पर नजर डाले तो
थाने के सामने  ही ब्लॉक परिसर में बीडियो के आवास मे लगे समरसेबल की मोटर व पाइप चोर चोरी कर ले गए
तहसील कै बगल मे ही बनी पुलिस चौकी फिर भी नगर  पंचायत द्वारा लगे सोलर वाटर कूलर से तीन सोलर पैनल अज्ञात चोर चुरा ले गए
अशर्फाबाद गांव में सुशील सिंह के नलकूप से स्टार्टर एवं खेतों में बांधने के लिए रखा हुआ कटीला तार भी चोर उठा ले गए महेश सिंह अशर्फाबाद के नलकूप से भी चोर स्टार्टर खोल ले गए
 पहरेमऊ के रहने वाले डा सितासुं कुमार के  खैहराना मे बने मुर्गी फार्म से   अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला तोड़कर चार सौर ऊर्जा की बैटरी उठा ले गए जैसी कई घटनाओं का खुलासा नही हो सका है, और लगातार घटित हो रही  चोरी घटनाओं से इलाकई लोगो मे कोतवाल के प्रति आक्रोश है!