Raibareli-छात्र को अज्ञात डीसीएम ने कुचला हुई दर्दनाक मौत

Raibareli-छात्र को अज्ञात डीसीएम ने कुचला हुई दर्दनाक मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेई


रायबरेली-खीरों थाना क्षेत्र के दुबेन खेड़ा के पास अज्ञात डीसीएम ने एक छात्र को कुचला छात्र की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत आज दिनांक 26 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को समय 3:00 मूडियनखेड़ा गांव के रहने वाले राजेश कुमार यादव का एकलौता 13वर्षी पुत्र अंश कुमार यादव खीरो कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल का सातवीं कक्षा का छात्र था वही स्कूल से घर आते समय दुबेन खेड़ा के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्र अंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वह इसकी सूचना एकत्रित लोगों ने खीरों पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही बताया जा रहा है अंश कुमार यादव तीन बहनों में अकेला भाई था वहीं इस घटना के बाद पिता राजेश कुमार यादव व माता बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है