Raibareli-सावन के द्वितीय सोमवार को बाबा बाल्हेशर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़*

Raibareli-सावन के द्वितीय सोमवार को बाबा बाल्हेशर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़*
Raibareli-सावन के द्वितीय सोमवार को बाबा बाल्हेशर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*हर-हर महादेव,जय ओम शिवकारा से गूंज उठा भोलेनाथ का दरबार*


लालगंज-रायबरेली-क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर में सावन महीने के द्वितीय सोमवार को हर-हर महादेव,जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी!सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही!वहीं क्षेत्र के अन्य मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों को तांता लगा रहा!साथ ही क्षेत्र के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था!सिद्धेश्वर महादेव मंदिर व मंगलेश्वर मंदिर ऐहार में हजारों शिव भक्तों ने बेल धतूरा,फूल,दूध तथा गंगाजल से



 जलाभिषेक किया!गौरतलब है कि सावन माह के द्वितीय सोमवार के दिन शिवलिंगों का दूध व जल से अभिषेक किया गया!शिवलिंगों को पुष्प,बेल पत्र,आंक,धतूरे से सजाकर महाआरती की गई।इस दौरान मंदिरों में घंटी,घडिय़ाल, शंख व झालर के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा!वहीं मंदिर परिसर में कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं!

*सरेनी में भी शिव मंदिरों में दिखी आस्था*

सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत झारखंडे़श्वर,कोटेश्वर व सिहोलेश्वर शिव मंदिरों में सुबह से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम दिखा!भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की!