महाकुम्भ 2025 का मेला/संगम स्नान सकुशल सम्पन्न कराने हेतु श्रद्धालुओं को लिए हुई सभी व्यवस्था- डीएम

महाकुम्भ 2025 का मेला/संगम स्नान सकुशल सम्पन्न कराने हेतु श्रद्धालुओं को लिए हुई सभी व्यवस्था- डीएम
महाकुम्भ 2025 का मेला/संगम स्नान सकुशल सम्पन्न कराने हेतु श्रद्धालुओं को लिए हुई सभी व्यवस्था- डीएम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

महाकुम्भ 2025 का मेला/संगम स्नान सकुशल सम्पन्न कराने हेतु श्रद्धालुओं को सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, खाद्य पदार्थ, ईंधन, बैंक/ए०टी०एम० व अन्य सुविधाएं उपलब्ध के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम नम्बर 0535-2204086 स्थापित : डीएम


रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि महाकुम्भ-2025 का मेला/संगम स्नान जनपद प्रयागराज में प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होता है जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रृद्धालु/स्नानार्थी/दर्शनार्थियों/गणमान्य महानुभाव/वी०वी०आई०पी० का जनपद प्रयागराज आवागमन होता है। जनपद रायबरेली से होकर श्रृद्धालुओं/गणमान्य महानुभाव/वी०वी०आई०पी० के स्नान पर्व के दौरान काफी संख्या में आवागमन के दौरान श्रृद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जनहित में सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, खाद्य पदार्थाे की उपलब्धता, वाहनों की ईधन की उपलब्धता, बैंक/ए०टी०एम० में कैश व्यवस्थापन, विद्युत प्रकाश, अलाव व अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने, प्राप्त सूचना, शिकायतों के त्वरित निस्तारण/संचारित करने हेतु जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम नम्बर 0535-2204086 स्थापित किया गया है।

          जिलाधिकारी ने बताया कि महाकुम्भ-2025 का मेला/संगम स्नान जनपद प्रयागराज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित कोविड एकीकृत कन्ट्रोल रूम में 05 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक अस्थाई रूप से कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें अपर नोडल अधिकारी-कंट्रोल रूम संजय कुमार सिंह सी०डी०पी०ओ० खीरों मो०नं० 7985501138, कन्ट्रोल रूम सहायक प्रथम धीरेन्द्र सिंह वरिष्ठ सहायक जिला सेवायोजन कार्यालय मो०नं० 9450060233 एवं कंट्रोल रूम सहायक द्वितीय  राजेन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक नलकूप खण्ड मो०नं० 8957603366 की ड्यूटी प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक कंट्रोल रूम में लगाई गई है।

          इसी प्रकार अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक अपर नोडल अधिकारी-कन्ट्रोल रूम विनोद कुमार सी०डी०एस०टी०ओ० रायबरेली मो०नं० 9455474670, कन्ट्रोल रूम सहायक प्रथम श्रीराम लिपिक जिला कार्यक्रम अधिकारी  मो०नं० 8887679960 एवं कंट्रोल रूम सहायक द्वितीय हिमांशु यादव मुंशी नलकूप खण्ड मो०नं० 8957603366 की ड्यूटी कन्ट्रोल रूम में लगाई गयी है। रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक अपर नोडल अधिकारी-कंट्रोल रूम सत्यजीत सिंह सी०डी०पी०ओ० ऊँचाहार मो०नं० 7521968810, कन्ट्रोल रूम सहायक प्रथम रवि सिंह सहायक बाल वि०परि० कार्यालय अमावां मो०नं० 9918525302 एवं कंट्रोल रूम सहायक द्वितीय विजय प्रताप सिंह कनिष्ठ सहायक नलकूप खण्ड मो०नं० 8853974370 की ड्यूटी लगाई गई है।

           इसी प्रकार रिजर्व अपर नोडल अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी सी०डी०पी०ओ० डलमऊ मो०नं० 8127031979, संजय सिंह सी०डी०पी०ओ० हरचन्दपुर मो०नं० 9648639648 एवं शीतला प्रसाद ए०डी०एस०टी०ओ० मो०नं० 6387443318 की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व कंट्रोल रूम सहायक विनय कुमार शुक्ला कनिष्ठ सहायक नलकूप खण्ड मो०नं० 811550380, साजिद मेहंदी जाफरी वरिष्ठ सहायक नलकूप खण्ड मो०नं० 9696588683 एवं अवधेश कुमार वरिष्ठ सहायक नलकूप खण्ड मो०नं० 9653044755 की ड्यूटी लगाई गई है।

          जिलाधिकारी ने तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कलेक्ट्रेट स्थित कोविड एकीकृत कन्ट्रोल रूम में तैनाती रोस्टर/समय के अनुसार उपस्थित होकर प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं को रजिस्टर में शिकायतकर्ता/सूचनादाता द्वारा की गई शिकायत/सूचना का विवरण तिथि व समय का अंकन करते हुए प्राप्त शिकायत/सूचना के सम्बन्ध में त्वरित रूप से निस्तारित करते हुए अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/नोडल अधिकारी मो०नं० 9454417630 को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।