रायबरेली - कोतवाली परिसर में कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न

रायबरेली - कोतवाली परिसर में कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- कोतवाली परिसर में कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।शनिवार को कार्यवाहक कोतवाल सियाराम राजपूत की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान आई कुल 10 शिकायती पत्र में से एक भी  शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका, सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक रत्नाकर शुक्ला, लेखपाल शंकर लाल समेत अन्य लेखपाल समेत राजस्वकर्मी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी गई है। शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व टीम की संयुक्त टीम गठित की गई है।