Raibareli-स्पेशल एडुकेटर जीतेन्द्र कुमार ने दी सहायक उपकरण मापन शिविर की जानकारी

Raibareli-स्पेशल एडुकेटर जीतेन्द्र कुमार ने दी सहायक उपकरण मापन शिविर की जानकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

- एलिम्को कानपुर के सहयोग से विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु होगा आयोजित


रायबरेली-समग्र शिक्षा अभियान रायबरेली के दिशा निर्देशों पर जनपद रायबरेली के हरचंदपुर व ऊँचाहार विकास क्षेत्रों में स्थित बीआरसी कार्यालय में सहायक उपकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा । हरचंदपुर में 1 अगस्त व ऊँचाहार में 2 अगस्त को दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण/मापन होगा । जिन दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण होगा उनमें अर्ह बच्चों को उक्त विकास खण्डों में क्रमशः 11 व 12 अक्टूबर को उपकरण वितरित किये जायेंगे । स्पेशल एडुकेटर जीतेन्द्र कुमार परिषदीय विद्यालयों में जानकारी पहुँचा रहे हैं । बीते दिन प्राथमिक विद्यालय टिकरिया विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा पहुँचकर श्री कुमार ने एलिम्को कैम्प के प्रचार प्रसार के साथ साथ समस्त प्रकार की दिव्यांगताओं की जानकारी दी । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को कैम्प में पंजीकरण हेतु भेजा जाएगा । इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी करुणाकान्त त्रिपाठी , सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार सविता , सहायक अध्यापक सर्वेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।


क्या हैं मापन कैम्प में पंजीकरण हेतु ज़रूरी दस्तावेज ?

 स्पेशल एडुकेटर जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक बच्चा अपने साथ दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुई पासपोर्ट साइज की दो फोटो , मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी , बच्चे का आधार कार्ड मूल रूप से , अभिभावक का फोटोयुक्त पहचान पत्र , अभिभावक की आय एवं निवास प्रमाण पत्र या बीपीएल प्रमाण पत्र या मनरेगा कार्ड तथा विद्यालय में पंजीकरण की जानकारी (प्रधानाध्यापक द्वारा अटेस्टेड) आदि ज़रूरी दस्तावेज ज़रूर लाएं ।