रायबरेली-थम गई रेल और सड़क यातायात की रफ्तार , जाने पूरी वजह

रायबरेली-थम गई रेल और सड़क यातायात की रफ्तार , जाने पूरी वजह

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार - रायबरेली-अचानक मौसम में आए बदलाव के बीच घना कोहरा शुरू हो गया। गुरुवार को सुबह छाए घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन छह घंटे विलंब से चल रही है ।
       गुरुवार की सुबह कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर की दूरी तक नहीं दिखाई दे रहा था। वाहन चालकों को सुबह होने के बावजूद अपने वाहनों की हेडलाइट जला कर चलना पड़ा। उधर  सर्द हवाएं चलने से वातावरण में ठिठुरन और बढ़ गई। सर्दी के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। लोगों ने हीटर, अलाव आदि तापकर सर्दी से निजात पाने के जतन किए। पुरे दिन में धूप नहीं निकलने से लोगों को अपने घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। शाम होने पर कड़ाके की ठंड फिर शुरू हो गई। मौसम विज्ञान के अनुसार न्यूनतम तापमान 9.5 व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा।

कोहरे के कारण गुरुवार को करीब 12 बजे तक सड़कों पर जहां वाहन रेंगते रहे वहीं कोहरे से आलू व सरसों की फसलों पर पाला का असर पहुंचा है। इससे किसानों को नुकसान हुआ है। कोहरे से ठंड गलन बढ़ी है। कोहरा से आलू व सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है। आलू की फसल पर पाले का असर होने से फसल झुलस रही है। सरसों की फसल में फूल आ गए हैं। इससे सरसों को भी नुकसान पहुंचा है।
कोहरे से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है । चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन छह घंटे विलंब से ऊंचाहार पहुंची है । यह ट्रेन सुबह आठ बजे के स्थान पर मध्याह्न एक बजे ऊंचाहार पहुंची है । जबकि नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे विलंब से आई है । इसके अलावा गंगा गोमती एक्प्रेस , लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस , कानपुर प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी कोहरे का असर पड़ा है ।