Raibareli-परमेश्वर से धोखा खाने के बाद तलाकशुदा विवाहिता पहुंची कोतवाली*

Raibareli-परमेश्वर से धोखा खाने के बाद तलाकशुदा विवाहिता पहुंची कोतवाली*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*महिला ने लगाया शारीरक संबंध बनाने का आरोप*

*आरोपी पर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरीक संबंध बनाने का आरोप*

*आरोपी द्वारा पीड़िता से अब शादी से इंकार कर सल्फास खाने की कही जा रही बात*

*पीड़िता ने पुलिस से की मामले की शिकायत*


सरेनी-रायबरेली-परमेश्वर से धोखा खाने के बाद तलाकशुदा विवाहिता कोतवाली पहुँची,जहां वह दो दिनों से चक्कर लगा रही है किन्तु आरोपी के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही है!प्राप्त विवरण के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के एक गाँव की तलाकशुदा विवाहिता मायके में अपने पिता के पास रहती है!वहीं परमेश्वर नामक व्यक्ति ने उसे घर के काम करने के लिये बुलाया व मौका पाकर पीड़िता की जबरन अस्मत लूट ली!इस दौरान खुद को छुड़ाने में पीड़िता चोटिल भी हुई!शिकायत के भय से उस दुराचारी ने उसे अपना लेने का वादा कर लिया!गरीबी व लोकलाज के भय से पीड़िता उसके झाँसे में आ गयी!उसने यह भी कहा कि तुम अकेली हो मैं भी अकेला हूँ,मैं तुमसे शादी कर लूँगा!दोनों का जीवन पार हो जायेगा!यही दिलासा देकर वह लगातार एक साल तक उसका यौन शोषण करता रहा!जब विवाहिता ने उसके वादे की याद दिलायी तो उसने कहा कि मुझे तुमसे बदला लेना था,वह मैंने ले लिया,अब तुम्हें जहाँ जाना हो जाओ हम तुमसे शादी नहीं करेंगे!उसने जान से मारने की नीयत से सल्फास की गोलियां लाकर दी थी!पीड़िता ने बुधवार को इस आशय की शिकायत थाना सरेनी में कर दी है किंतु जिस तरह उसे कोतवाली के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं,उससे जाहिर है कि महिलाएं आज भी सुरक्षित नहीं हैं!प्रदेश सरकार का दावा पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है!पीड़िता का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी जिसकी जिम्मेदारी परमेश्वर व पुलिस प्रशासन की होगी!