रायबरेली-NTPC के एक कम्पनी में कार्यरत एक युवक ने शादी का झासा देकर करता रहा शारीरिक शोषण,,,,,,?

रायबरेली-NTPC के एक कम्पनी  में कार्यरत एक युवक ने शादी का झासा देकर करता रहा शारीरिक शोषण,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली आजमगढ़ जनपद के गौरी नारायण थाना अंतर्गत गद्दीपुर निवासी युवती की प्रयागराज में पढ़ाई के दौरान एक युवक से मुलाकात के बाद प्यार हो गया। इसी बीच युवक एनटीपीसी के एक कंपनी में कार्य करने लगा। और पास में ही किराए का कमरा लेकर शादी का झांसा देते हुए उसके साथ नौ सालों तक लगातार शारीरिक संबंध बनाए। छह माह पूर्व युवक उसे छोड़कर चला गया। युवती ने युवक पर धोखाधड़ी कर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
         उक्त निवासी युवती का कहना है कि करीब नौ साल पूर्व वह प्रयागराज के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हो गई। जो एनटीपीसी परियोजना की सहयोगी कंपनी कंवर प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत था। दोनों में नजदीकियां बढ़ने के साथ ही प्यार हो गया। जिसके बाद युवक उसे बहेरवा चौराहे के पास एक किराए के कमरे में ले आया। और शादी का झांसा देते हुए नौ सालों तक लगातार उसके साथ यौन संबंध बनाता रहा। युवती का कहना है कि 30 नवंबर वर्ष 2022 को युवक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया। और दूसरे दिन वह कंपनी से तबादला होने की बात कहकर यहां से चला गया। कुछ दिनों तक दोनों में बातचीत होती रही। धीरे-धीरे युवक ने दूरियां बढ़ाते हुए बातचीत भी बंद कर दी। अब युवती अपने को ठगा महसूस करने लगी। युवती का यह भी कहना है कि युवक द्वारा अपनी ऊंची पहुंच बताते हुए उसे लगातार जानमाल की धमकी दी जा रही है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।