Raibareli-सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक

Raibareli-सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

 रायबरेली -

फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य श्री मनोज त्रिपाठी एवं यात्री कर अधिकारी अवध राज गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को रवाना किया गया ।रैली फिरोज गांधी चौराहे ,हाथी पार्क, अस्पताल चौराहा, पुलिस लाइन, कैनाल रोड होते हुए फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुई। रैली में रोवर रेंजर के करीब 150 छात्रों सहित फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर उदय भान सिंह, अजय सिंह चौहान ,किरण सिंहआदि ने भाग लिया रैली के उपरांत फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग में सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा माह मे सीखी की गई सड़क सुरक्षा सावधानियां को निरंतर अपनाएं जाने पर बल दिया ।परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्रों और प्रोफेसर गणों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यात्री कर अधिकारी अवध राज गुप्ता ने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए सभी प्रोफेसर एवं छात्रों को धन्यवाद दिया तथा सड़क सुरक्षा माह के समाप्ति के उपरांत भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों पर निरंतर बल दिए जाने पर जोर दिया।