Raibareli-मानवता और इंसानियत की अवधारणा लोगों में शून्यता की ओर

Raibareli-मानवता और इंसानियत की अवधारणा लोगों में शून्यता की ओर

-:विज्ञापन:-



रायबरेली-अग्रसर है वही क्षेत्र के बैरहना निवासी विकास सिंह का नाम किसी परिचय का मोहताज नही है सेवाभाव की अप्रतिम मिसाल बनकर उभरे विकास सिंह  किसी बड़े राजनीतिक या व्यसायिक परिवार से नही है फिर भी जिले और क्षेत्र की जनता के बीच काफी लोकप्रिय व्यक्तित्व है जिनके पीछे क्या युवा ,क्या बुजुर्ग,क्या बच्चे, क्या महिला ऐसा कोई भी नही है जिनके बीच ये युवा व्यक्तित्व लोकप्रियता न हासिल की हो ये लोकप्रियता सेवाभाव समर्पण और सादगी का जीवंत उदाहरण है रविवार को भागीरथी सभागार में आयोजित संम्मान समारोह में ग्राम पंचायत सदस्यों, पूर्व व वर्तमान प्रधानों के सम्मान समारोह के अवसर पर विकास सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम प्रधानो और सदस्यों के सम्मान का कोई विशेष या राजनीतिक कारण नही है बल्कि इसका एक निश्छल उद्देश्य ये है कि हमारा आपका मित्रवत दायरा बढ़े और असहाय और गरीबों की अधिकाधिक मदद हो सके ताकि उन जरूरत मंद को अकेले होने का एहसास न हो. इस अवसर पर इंद्रमणि शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह, राजेश सिंह, निसार बाबा, रामसनेही यादव, कमलेश यादव, जितेंद्र पटेल, आलोक यादव, दीपू सिंह, सिद्धार्थ सिंह सहित सभी आमंत्रित सदस्य व प्रधानों की उपस्थिति रही.