Raibareli- बेपरवाह जिम्मेदार अनफिट वाहनों से ढो रहे है स्कूली बच्चे
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-जिले में 268 स्कूली वाहनों का फिटनेस संबंधी कार्य अधूरा है, फिर भी स्कूली बच्चों को ढोने के काम में लगे हुए हैं। इससे बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने उन छोटे चौपहिया वाहनों और बसों की सूची भेजी है, जिनका फिटनेस पूरा नहीं है।
सूची मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित विद्यालयों को चेतावनी देते हुए तत्काल फिटनेस कराने के निर्देश दिए हैं।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से जिन 268 स्कूल वाहनों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजी गई है, उनमें 199 छोटे चौपहिया वाहन और 69 बसें शामिल हैं। दोनों प्रकार के वाहनों की अलग-अलग सूची भेजी गई है। यह बताया गया कि इन वाहनों का फिटनेस फेल हो गया है। परिवहन विभाग से आई इस सूची के साथ संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने पत्र भेजा है।
डीआईओएस ने कहा है कि 268 स्कूली वाहनों का फिटनेस संबंधी कार्य शेष है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल वाहनों के फिटनेस संबंधी कार्य पूर्ण करा लें। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में संबंधित विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। विद्यालय संचालकों को अधिकृत वाहनों को ही उपयोग में लाना चाहिए।