रायबरेली- वाह रे सरकार भ्रष्टचार नही होगा खत्म, गुणवत्ता विहीन हो रहा है नाली का निर्माण,, ?

रायबरेली- वाह रे सरकार भ्रष्टचार नही होगा खत्म, गुणवत्ता विहीन हो रहा है नाली का निर्माण,, ?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-सरकार भ्रष्टचार के खिलाफ चाहे जितने कड़े रुख अख्तियार कर ले लेकिन ठेकेदारों और ज़िम्मेदार अधिकारियों में इसका कोई असर दिखने को नही मिल रहा है। फिर वह चाहे गुणवत्ता विहीन सरकारी सड़क का निर्माण हो या नाली निर्माण हो। सभी जगह भीषण भ्रष्टचार व्याप्त है। जिला पंचायत की ओर से बन रही नाली निर्माण में मानकों को दरकिनार कर धड़ल्ले से गुणवत्ता विहीन निर्माण कराया जा रहा है लेकिन ज़िम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खुले आम सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
        मामला दरअसल ऊंचाहार क्षेत्र का है। जहां जिला पंचायत निधि से करीब दस लाख की लागत से ऊंचाहार–सलोन मार्ग पर नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। नाली निर्माण में पीले घटिया ईंट और घटिया गुणवत्ता के मसालों का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का जिले की पंचायत में खासा दखल है यह जग जाहिर है। ठेकेदार और कुछ सेटिंग गेटिंग करने वाले कमीशनबाज बिचौलियों द्वारा उनकी छवि को धूमिल किया करके जिला पंचायत की ओर से बन रही नाली निर्माण कार्य में पीले ईंट और घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर धन का बंदरबांट किया जा रहा है।  जिले की पंचायत की अध्यक्षता करने वाली रंजना चौधरी का प्रतिदिन इसी मार्ग से आना जाना होता है। दुर्भाग्य है की फिर भी उनकी नज़र इस घटिया कार्य पर नहीं पड़ी। 
इस बावत जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी से फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन मौजूद नही मिला।