प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ : बोले- खिलाड़ी जितना खेलेंगे उतना ही खिलेंगे, खेल के क्षेत्र में युवा दिखा रहे उत्साह

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ : बोले- खिलाड़ी जितना खेलेंगे उतना ही खिलेंगे, खेल के क्षेत्र में युवा दिखा रहे उत्साह

-:विज्ञापन:-

दिल्ली– प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ का कार्यक्रम हुआ.आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 102वां एपिसोड था. बता दें कि अमेरिका दौरे से पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम हुआ. ‘मन की बात’ का कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका जाने से पहले जनता से संवाद कर रहा हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि देश की इच्छाशक्ति,सकारात्मकता से अभिभूत हूं.तूफान में कच्छ के लोगों ने हिम्मत दिखाई है. ‘भारत ने आपदा प्रबंधन की ताकत विकसित की’ है.

आपदा प्रबंधन के लिए विकसित सोच जरूरी है. प्राकृतिक संपदाओं का संरक्षण बहुत जरूरी है. देश में प्राकृतिक धरोवरों को संवारने का काम किया है. ‘शिवाजी महाराज के प्रबंधन से सीखने की जरूरत’ है.
2025 तक टीबी मुक्त भारत की दिशा में काम किया जा रहा है.टीबी मरीजों की मदद में लोग आगे आ रहे है. 10 लाख से ज्यादा टीबी मरीजों को गोद लिया गया है.साफ नियत, ईनामदार प्रयास से लक्ष्य मुमकिन है.
जापान की तकनीक से हरियाली फैल रही है. मियावाकी तकनीक से हरियाली फैल रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में तिरंगे की शान लगातार बढ़ रही है. खेल के क्षेत्र में युवा उत्साह दिखा रहे हैं. खेलो इंडिया का कदम सराहनीय रहा है. खिलाड़ी जितना खेलेंगे उतना ही खिलेंगे.
योग दिवस को लेकर गजब का उत्साह लोगों में है. योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं,बदलाव आएगा.इमरजेंसी इतिहास का काला दौर था.इमरजेंसी की यातनाओं से मन सिहर जाता है. 25 जून को देश पर इमरजेंसी थोपी गई थी.इमरजेंसी के बारे में युवाओं को जानना चाहिए.