रायबरेली-दूसरे के दर्द को समझना और उनकी सेवा की सत्प्रेरणा बुजुर्गों की देन - सुधीर गुप्ता

रायबरेली-दूसरे के दर्द को समझना और उनकी सेवा की सत्प्रेरणा बुजुर्गों की देन - सुधीर गुप्ता
रायबरेली-दूसरे के दर्द को समझना और उनकी सेवा की सत्प्रेरणा बुजुर्गों की देन - सुधीर गुप्ता

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -हर साल ठंड से ठिठुर रहे सैकड़ों जरूरतमंदो को कंबल की गरम मर्म का एहसास दिलाने का काम करने वाले ऊंचाहार के खोजनपुर निवासी सुधीर गुप्ता ने बुधवार को पांच सौ गरीबों को कंबल वितरित किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा का यह भाव उन्हें अपने बुजुर्गों से मिला है । उन्हीं की सत्प्रेरणा से यह कार्य वह हर साल करते हैं।



      इस मौके पर आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने कहा कि खोजनपुर गांव के लोग भाग्यशाली है कि उन्हें ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है , जो सभी की बड़ी सेवा कर रहा है । सुधीर गुप्ता की पत्नी राची गुप्ता बाद में गांव की प्रधान हुई , जबकि सुधीर काफी पहले से गरीबों की सेवा में लगे है । पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजा जितेंद्र सिंह ने कहा कि सेवा का यह भाव समाज के हर व्यक्ति में होना ही चाहिए। सेवा करने से मन को असीम सुख मिलता है और परोपकार की भावना जागृत होती है। इसलिए सभी बच्चे जरूरतमंदों की सेवा करें। उनकी हर संभव मदद करें और अपने मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर करीब पांच सौ गरीबों को कंबल वितरित किया गया । यहां पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राम लखन गुप्ता , पूर्व भाजपा अध्यक्ष राज कुमार तिवारी , सुशील मिश्र , कनक बिहारी सिंह , मनोज अग्रहरि सिंगर , सूरज मौर्य , प्रवीण गुप्ता , शिव भवन शुक्ल आदि मौजूद थे ।