Raibareli-खेलते समय मासूम छत से गिरा, जिला अस्पताल रेफर

Raibareli-खेलते समय मासूम छत से गिरा, जिला अस्पताल रेफर

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी( गुड्डू)
मो-7007782057
    9838 392 747





 रायबरेली-बछरावां-थाना क्षेत्र के थुलेडी गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब छत पर खेलते समय एक मासूम छत से गिर पड़ा ।जा मेंनकारी के अनुसार मुन्नत पुत्र दिलसाद उम्र 3 वर्ष सुबह  घर की छत के ऊपर खेल रहा था। तभी वह खेलते खेलते नीचे आ गिरा ।परिजनों के द्वारा इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद  चिकित्सकों के द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने बताया कि बच्चे को प्राथमिक उपचार के पश्चात  हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैl