Raibareli-पिता नरेंद्र सिंह ने रिबन काटकर किया शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह कक्ष का लोकार्पण।

Raibareli-पिता नरेंद्र सिंह ने रिबन काटकर किया शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह कक्ष का लोकार्पण।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

नगर के जवाहर विहार कॉलोनी स्थित दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज में जम्मू कश्मीर के सोपोर क्षेत्र में शहीद हुए शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह के नाम के कक्ष का लोकार्पण शहीद के पिता नरेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया। विद्यालय में बने नवीन कक्ष के लोकार्पण अवसर पर शहीद शैलेंद्र सिंह के पिता नरेंद्र सिंह, माता सियादुलारी व पुत्र कुशाग्र सिंह उपस्थित रहे। पिता के द्वारा नारियल फोड़कर व रिबन काटकर उक्त कक्ष को विद्यालय को समर्पित किया गया। सर्वप्रथम समस्त आए हुए आगंतुकों व अध्यापक अध्यापिकाओं ने  शहीद शैलेंद्र सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किया तत्पश्चात कक्ष का उद्घाटन हुआ। शहीद के माता पिता एवं बच्चों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया और आए हुए आगंतुओं ने शहीद शैलेंद्र सिंह को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान की। जीपी श्रीवास्तव ने अत्यंत भावुकता के साथ यह बताया कि शैलेंद्र सिंह कॉलोनी के लिए प्रेरणादाई है। समस्त विद्यालय परिसर शैलेंद्र सिंह अमर रहे व भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। शहीद के पिता नरेंद्र सिंह ने विद्यालय के इस कदम को अत्यंत सराहनीय बताते हुए ग्यारह हजार का योगदान उक्त कक्ष के लिए प्रेषित किया। विद्यालय के संचालक गौरव शुक्ल ने सभी आए हुए अतिथियों एवं अध्यापक अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर सभासद रोहित पांडे,जेपी गुप्ता, हनुमान मिश्रा, जी पी श्रीवास्तव,आशीष तिवारी,अंबुज आदि सम्मानित जन एवं अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।