Raibareli-ओवरटेक करते समय नियंत्रित होकर डंफर जा पहुंचा खेत

Raibareli-ओवरटेक करते समय नियंत्रित होकर डंफर जा पहुंचा खेत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली-डलमऊ जगतपुर मार्ग पर खलीलपुर गांव के पास एक डंफर ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर खेत में जा पहुंचा  आसपास के लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया ग्रामीणो ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई ग्रामीणों ने बताया कि एक डंफर जगतपुर की तरफ से मुराई बाग जा रहा था दूसरा डंफर मुराई बाग से जगतपुर की तरफ जा रहा था तभी खलीलपुर के पास  ओवरटेक करने के चक्कर में जगतपुर से मुराई बाग की तरफ जा रहा डंफर अनियंत्रित हो गया और खेत में जा पहुंच गनीमत रही कि उसे समय मार्ग खाली था वरना  बड़ा हादसा हो सकता था