इश्क वाकई अंधा होता है! होने वाले दामाद पर लट्टू हुई सास, 5 लाख के जेवर और साढ़े तीन लाख कैश लेकर फरार

इश्क वाकई अंधा होता है! होने वाले दामाद पर लट्टू हुई सास, 5 लाख के जेवर और साढ़े तीन लाख कैश लेकर फरार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

इंसान मोहब्बत में अंधा हो जाता है सुना था….लेकिन इसका ताज़ातरीन उदाहरण उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने भी आ गया है। कहते हैं कि सास और दामाद का रिश्ता बहुत ही सम्मानजनक माना जाता है।

लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एक सास अपने दामाद से प्यार कर बैठे और उसके साथ भाग जाए? अगर नहीं, तो अलीगढ़ का ये मामला बेहद हैरान करने वाला और चौंकाने वाला है।

यहां बेटी की शादी 16 तारीख को होनी थी। बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। दामाद के स्वागत की योजनाएं बन रही थीं। लेकिन बेटी की मां के मन में कुछ और ही चल रहा था। बेटी की मां को उस युवक से प्यार हो गया था, जिससे उसकी बेटी की शादी होने वाली थी। मां ही नहीं, बल्कि उस युवक को भी लड़की की मां यानी अपनी होने वाली सास से ही प्यार हो गया था।

सास और होने वाले दामाद के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि मां को अपनी बेटी की जान की जरा भी चिंता नहीं रही, वहीं युवक भी रिश्तों की मर्यादा लांघते हुए अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। यह घटना उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे देश में चर्चा का विषय बन गई।

विस्तार से जानिए पूरा मामला

अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का मनोहरपुर गांव अचानक चर्चा में आ गया है। यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपनी बेटी शिवानी की शादी राहुल से तय की थी। बेटी की शादी के लिए 5 लाख के जेवर तैयार करवाए थे और 3 लाख 50 हजार रुपये का इंतजाम भी कर लिया था। लेकिन इस रिश्ते के साथ ही एक अजीब-ओ-गरीब प्रेम कहानी शुरू हो गई।

स्मार्टफोन बना प्यार की वजह

दरअसल, जब शिवानी और राहुल की सगाई हुई तो शिवानी की मां ने अपने दामाद को एक स्मार्टफोन दिया। यही स्मार्टफोन सास और दामाद के रिश्ते की वजह बन गया। राहुल शिवानी की जगह उसकी मां यानी अपनी होने वाली सास से बात करने लगा। सास को भी अपने होने वाले दामाद राहुल की बातें अच्छी लगने लगीं और दोनों घंटों बातें करने लगे। तब तक बेटी और महिला के पति ने इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन राहुल और महिला के बीच रिश्ते की नींव पड़ चुकी थी।

शिवानी की शादी में सिर्फ 9 दिन बचे थे। उसके पिता जितेंद्र भी अपनी बेटी की शादी के लिए घर आए हुए थे। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। लेकिन पिछले रविवार को शिवानी की मां किसी काम का बहाना बनाकर घर से निकल गई। फिर वह घर वापस नहीं लौटी। परिवार वाले महिला की तलाश करते रहे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। फिर महिला के परिवार को खबर मिली कि उनका होने वाला दामाद राहुल भी अपने घर से गायब है। फिर जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया।

होने वाले दामाद के साथ फरार

पता चला कि होने वाला महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है। फिर यह भी पता चला कि महिला बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवर और 3 लाख 50 हजार रुपए भी लेकर गायब हो गई है। बेटी का कहना है कि उसकी मां घर में 10 रुपए भी नहीं छोड़ गई है। वह घर में रखी एक-एक पाई लेकर राहुल के साथ चली गई है।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

फिलहाल महिला के पति जितेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जितेंद्र और उनकी बेटी ने साफ कर दिया है कि उन्हें सिर्फ घर में रखा सोना-चांदी और पैसा वापस चाहिए। बेटी शिवानी ने तो यहां तक ​​कह दिया है कि अब उसे अपनी मां और राहुल में कोई दिलचस्पी नहीं है। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह जिएं या मरें।