रायबरेली-चोर समझकर मनोरोगी दुकानदार ने कुल्हाड़ी से काटकर की थी श्रमिक की हत्या,,,

रायबरेली-चोर समझकर मनोरोगी दुकानदार ने कुल्हाड़ी से काटकर की थी श्रमिक की हत्या,,,
रायबरेली-चोर समझकर मनोरोगी दुकानदार ने कुल्हाड़ी से काटकर की थी श्रमिक की हत्या,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली - खेत की सिंचाई करके लौटे श्रमिक को मनोरोगी दुकानदार ने चोर समझकर उस पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया , जिससे उसकी मौत हो गई । बुधवार को क्षेत्र के उमरन बाजार में हुई हत्या की यही वजह थी । पुलिस घटना के चंद घंटे में ही हत्याकांड का खुलासा करके हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है ।


        ज्ञात हो कि उमरन गांव निवासी श्रमिक राम खेलावन ( 50 वर्ष ) पुत्र बदलू मंगलवार की शाम को अपनी गेहूं की फसल में सिंचाई करने गए हुए थे। उनका शव बाजार में एक दुकान के सामने सड़क के किनारे रक्त रंजित अवस्था में मिला था। उनके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था। इस हत्याकांड के बाद पूरी बाजार में सनसनी फैल गई। आक्रोशित लोगों ने मार्ग अवरुद्ध करके अपना विरोध जताया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी प्रकार समझा बूझकर ग्रामीणों को शांत किया ।पुलिस ने हत्याकांड के कुछ ही घंटे बाद इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा भी कर दिया है। पुलिस के अनुसार किसान की हत्या बाजार के ही एक दुकानदार ने की है। राहुल नाम के दुकानदार के सामने श्रमिक का शव मिला था। पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक रात में खेत से वापस लौटा था और दुकान के पास बैठा था। तभी उसकी आहट पाकर दुकानदार ने उसे चोर समझ कर उस पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया ।जिससे उसकी मौत हो गई ।दुकानदार मनोरोगी भी है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है ।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज पांडे ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक के आश्रित को आर्थिक मदद के लिए भरोसा दिलाया है।