रायबरेली-पुस्तैनी भवन की मरम्मत में बाधा डाल रहा दबंग , मुख्यमंत्री से शिकायत

रायबरेली-पुस्तैनी भवन की मरम्मत में बाधा डाल रहा दबंग , मुख्यमंत्री से शिकायत

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -बुजुर्गों के पुराने भवन की मरम्मत में गांव का दबंग जबरन रोक लगा रहा है । मामले में प्रशासन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है । पीड़ित ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे छीटू सिंह मजरे सवैया हसन का है । गांव के राम भवन साहू का एक पुराना बुजुर्गों का घर है । इसकी पिछली दीवार गिर गई थी । जब वह दीवार की मरम्मत कराने लगा तो गांव का एक दबंग अपने परिवार के साथ आ गया और मरम्मत का काम करने आए श्रमिकों को गाली गलौज करके भगा दिया । भवन स्वामी जब वहां पहुंचा तो उसके साथ भी दुर्व्योहार किया गया । पीड़ित का कहना है कि वह उसके पुस्तैनी भवन पर कब्जा करना चाहते हैं । इस मामले की शिकायत राजस्व और पुलिस अधिकारियों से की गई , किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । उसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर मामले की शिकायत की है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले में लेखपाल को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है ।