Raibareli- ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में 4 हजार 363 मृत किसानों को मिल रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ

Raibareli- ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में 4 हजार 363 मृत किसानों को मिल रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-वैसे तो आपने सुना होगा कि इनकम टैक्स देने वाले लोग व जीवित व्यक्ति ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेते है लेकिन मामला बिल्कुल उलट है क्योंकि यहां तो मृत हुए लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


जी हां हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2019 में की गई थी, योजना के तहत हर किसान के खाते में साल में भेजे जा रहे हैं लेकिन जून माह में कृषि निदेशालय से उप कृषि निदेशालय में भेजी गई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि जनपद में 33 हजार से अधिक व ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में 4 हजार 363 मृत किसानों को

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है।वहीं कृषि निदेशालय द्वारा भेजी गई सूची से कृषि विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।इस पूरे मामले पर एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि मृत हुए किसानों का सत्यापन कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।