रायबरेली-राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति की ओर कुंभ के स्वर संध्या व संत समागम का किया जा रहा है आयोजन

रायबरेली-राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति की ओर कुंभ के स्वर संध्या व संत समागम का किया जा रहा है आयोजन
रायबरेली-राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति की ओर कुंभ के स्वर संध्या व संत समागम का किया जा रहा है आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-नव्य,दिव्य,डिजिटल और अमृत महाकुंभ में सहभागिता के लिए राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति की ओर कुंभ के स्वर संध्या व संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। जहां भजन गायिका पद्मश्री डॉक्टर सोमा घोष द्वारा कुंभ के स्वर की प्रस्तुति होगी। वहीं महाकुंभ के अवसर पर  संतों के आशीर्वचन से अभिभूत होंगे। संत समागम समारोह के अंतर्गत जनपद के  संतों का सम्मान किया जाएगा। 

समिति के संरक्षक पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि नौ जनवरी को पूर्वाह्न 3 बजे से 7 बजे तक मनिका रोड स्थित सेनानी होटल में कुंभ के स्वर के रूप में संत समागम व भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन डिजिटल महाकुंभ प्रोमो के तहत संपन्न होगा। समिति के संरक्षक व पूर्व विधायक  सिंह  ने कहा  कि कार्यक्रम में जनपद के महान साधु संतों को सम्मानित किया जाएगा और संतों का आशीर्वचनों से लाभान्वित भी होंगे। समिति के संरक्षक व पूर्व विधायक इंद्रेश विक्रम सिंह ने बताया कि संत सम्मान समारोह के बाद पद्मश्री डा सोमा घोष द्वारा कुंभ के स्वर रूपी भजन प्रस्तुति होगी। भजन संध्या शाम 7 बजे तक चलती रहेगी। सभी से अनुरोध है कि समय पर पहुंच कर पुण्य कार्य में सहभागी बने।