Raibareli-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा*

Raibareli-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा*
Raibareli-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*छात्र-छात्राओं के देशभक्ति  नारों से गूंजा सरेनी*

*देश की आन,बान और शान है तिरंगा - मंजय सिंह*

सरेनी-रायबरेली-सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश की आन,बान, शान के लिए जीवन न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर दरियावखेड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई! यात्रा शुभारंभ से पूर्व प्रबंधक भीम सिंह व सतीश दीक्षित द्वारा मां सरस्वती,स्वामी विवेकानंद,भारत माता तथा वीर सपूतों के चित्रों पर पुष्पार्चन किया गया जबकि ध्वजारोहण रामबहादुर निर्मल ने किया!यात्रा भारत माता की जय, वंदेमातरम,हम सब एक हैं,एक रहेंगे के उद्घोष के साथ आगे बढ़ी!यात्रा एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर से मोनी मोहल्ला होते हुए शहीद


 स्मारक पहुंची व पुनः यात्रा शहीद स्मारक से विद्यालय वापस लौटी!यात्रा के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा लगाए गए देशभक्ति के नारों से सरेनी क्षेत्र गूंज उठा!यात्रा के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजय सिंह ने बताया कि एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा आज पूरे सरेनी क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस को अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया है!स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा अवसर है जो हमें आजादी के लिए किए गए संघर्ष का अहसास करवाता है!वहीं विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख अंजय सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है!आज हमारा दायित्व बनता है कि हम उनके द्वारा सौंपी गई विरासत को आगे बढ़ाएं!आज एक बार फिर देश को गरीबी,आतंकवाद,भ्रष्टाचार और गंदगी से मुक्त करने की आवश्यकता है।इसके लिए हमें एकजुट होना होगा!देश के लोगों में अपनी जिम्मेदारी की भावना बढ़े इसी उद्देश्य के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है!वहीं शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा विद्यालय से शुरु होकर सरेनी कस्बे से होते हुए विद्यालय परिसर में संपन्न हुई!साथ ही उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा बच्चों,युवा एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को भारत की स्वतंत्रता का महत्व और वीर शहीदों की कुर्बानी याद दिलाएगी।इस यात्रा के माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं कि इस देश के टुकड़े हम जाति और धर्म के आधार पर भी नहीं होने देंगे,साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया!तिरंगा यात्रा का उद्देश्य समाज के अंदर देश प्रेम की भावना का विकास करना है।इस अवसर पर महेंद्र सिंह, प्रभाकर,प्रशांत,रोशन,सुनील, उपेंद्र,अंकुर,राहुल,सत्यम, अखिलेश,नीरज,गुड्डू सिंह, गंगाधर सोनी,रमेश साहू,गायत्री, सविता,सावित्री,नेहा,पूजा,कीर्ती, अंशिका,कैकसा,सेजल,अंकिता, अनामिका,शिवानी,शिप्रा,प्रियंका, प्रीती,आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही!