रायबरेली में सरकारी कार्यालय बना मयखाना, अधिकारी छलका रहे जाम

रायबरेली में सरकारी कार्यालय बना मयखाना, अधिकारी छलका रहे जाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: सरकारी कार्यालय बना मयखाना, अधिकारी छलका रहे जाम

राजस्व निरीक्षक कार्यालय बना मयखाना

राजस्व कार्यालय के अंदर टकराते हैं शराब से भरे ग्लास

कानून गो और लेखपाल सहित कई अन्य लोगों का वीडियो हुआ वायरल

कार्यालय के अंदर शराब की बोतलों का लगा रहता है जखीरा

कानून गो ने कमरे पर ही कबूल किया कि 5 बजे के बाद सरकार द्वारा है परमिशन

हरचंदपुर के अचाकापूर मोड पर स्थित है राजस्व निरीक्षक कार्यालय।