Raibareli-जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार ने की जांच! खनन मिला वैध

Raibareli-जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार ने की जांच! खनन मिला वैध
Raibareli-जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार ने की जांच! खनन मिला वैध

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

आखिर कब होगी महाराजगंज कोतवाल पर कार्यवाही


अब खनन माफियाओं को संरक्षण देने वाले कोतवाल पर कार्रवाई कब

 रायबरेली -महराजगंज-अवैध खनन मामले में महराजगंज कोतवाल की संलिप्तता की  शुक्रवार को डीएम एसपी से  हुई शिकायत के बाद  जिलाअधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार अनिल कुमार पाठक कानूनगो श्री कांत पाण्डेय व हल्का लेखपाल प्रीती गुप्ता  ने खनन  स्थल पर पहुंच कर नाप जोख के साथ जांच पड़ताल की तथा ग्राम प्रधान व आस पास के ग्रामीणों के बयान भी


 दर्ज किए बताते चलें महराजगंज कोतवाल व खनन माफियाओं के गठजोड़ से  धरती का सीना छलनी किए जाने का मामला मीडिया में उजागर होने के बाद जिम्मेदार जहां अपना गिरेबान बचाने में जुट गए हैं, वहीं दूसरी तरफ डीएम एसपी के निर्देश पर जांच पड़ताल कराई गई विदित हो कि बीती 29 जून को खनन माफियाओं द्वारा कोतवाली से महज दो किलोमीटर दूरी पर बे खौफ होकर कोतवाल के संरक्षण में जिह्वा गांव के पास देर रात से लेकर दिन तक जेसीबी से खुदाई कर डंपरों से मिट्टी को ले जाया जा रहा था जिसका विडियो सोशल


 मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला मीडिया की सुर्खियां में बन गया जिसके बाद शुक्रवार को फायर ब्रिगेड स्टेशन का उद्घाटन करने आई डीएम एसपी से लोगों ने कोतवाल के संरक्षण में हो रहे अवैध खनन किए जाने की शिकायत की गई मामले में तत्काल डीएम ने एसडीएम को जांच कराकर रिपोर्ट देने की बात कही मामले में आज शनिवार को एसडीएम ने तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच कराई गई जिसमें खनन माफियाओं द्वारा सुरक्षित जमीन वृक्षारोपण व ऊसर की पाई गई मामले में एसडीएम शालिकराम ने बताया की जांच रिपोर्ट मिलते ही अवैध खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा
खनन माफियाओं को कोतवाल द्वारा संरक्षण देने के मामले में 
  शनिवार को तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष छोटे लाल के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी भूपेश मिश्रा सुरेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने कोतवाल की कारगुज़ारियों की शिकायत एसडीएम और सीओ से करते हुआ कहा किसानों द्वारा एक दो ट्राली मिट्टी खोदने पर कोतवाल द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है, और कोतवाली से चंद दूरी पर कई दिनों से लगातार अवैध खनन माफियाओं द्वारा सुरक्षित जमीन पर किया जा रहा था किंतु शिकायत के बाद भी कोतवाल द्वारा कार्रवाई नहीं की गई ऐसे में खनन माफियाओं को कोतवाल  महराजगंज द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, जिन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं हुआ तो अधिवक्ता कोतवाल की कार्यशैली के खिलाफ तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू करेंगे।