महिलाओं के सम्मान एवं हक़ के लिए सरकार कृत संकल्पित- डॉ. अरुण सक्सेना

महिलाओं के सम्मान एवं हक़ के लिए सरकार कृत संकल्पित- डॉ. अरुण सक्सेना
महिलाओं के सम्मान एवं हक़ के लिए सरकार कृत संकल्पित- डॉ. अरुण सक्सेना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:राहुल मिश्रा 


रायबरेली ज़िले के कुंडवल ग्राम सभा में नारी सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उदित फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में संपन्न हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जिस देश में नारी शक्ति का सम्मान होता है, वहाँ ख़ुशहाली


 और विकास की कि अविरल धारा बहती है। उन्होंने यह भी कहा नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर सरकार ने देश की सभी महिलाओं का मान बढ़ाया है, जो अनुकरणीय है। समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली पुष्पा देवी, माया कुमारी, प्रीति, राजकुमारी, मीना देवी सहित ग्यारह महिलाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए  फाउंडेशन के अध्यक्ष उदित श्रीवास्तव ने कहा अपने पूर्वजों द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा में लगे हुए लोगों को आगे भी प्रोत्साहित किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित यूपी सीएलडीएफ की उप सभापति जयति श्रीवास्तव, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री एवं पर्यावरण के नामित सदस्य नागेंद्र श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सरिता वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, डॉ. संतोष श्रीवास्तव द्वारा एक हज़ार से अधिक महिलाओं को साड़ियाँ एवं वस्त्र वितरित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा इस अवसर पर ग्राम सभा कुंडवल में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में नवनीत श्रीवास्तव, गजाननम श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह, सुधा अवस्थी, मुकेश श्रीवास्तव सहित अनेको गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे