योग दिवस पर पीएम मोदी का योग मंत्र…पीएम बोले- पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है
दिल्ली- आज विश्व योग दिवस है.और पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है. आज देश और विदेश से लेकर हर जगह लोग योग करते हुए दिखाई दे रहे है. और आप लोगों को भी अपने परिवार को स्वस्थ देखना चाहते है.तो योगाभ्यास के लिए प्रेरित करें. इसी क्रम में योग दिवस पर पीएम मोदी ने योग मंत्र दिया. योग दिवस पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है,जो जोड़ता है वो योग है,योग ग्लोबल स्प्रीट बन गया है.आज देश का मन बदला है.पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है.योग को 180 देशों का समर्थन है.
योग ने लोगों के जीवन को बदला है.योग से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएंगे.सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)