रायबरेली-भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बन रहा कब्रिस्तान के बगल का नाला, जिम्मेदार मौन,,,

रायबरेली-भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बन रहा कब्रिस्तान के बगल का नाला, जिम्मेदार मौन,,,

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- भ्रष्टाचार की बुनियाद पर लाखों कीमत से नाला का निर्माण किया जा रहा है। 
जल निकासी योजना से 36,48,200 रुपए की लागत से  नाला का कार्य प्रगति पर है। 
 इसमें जमकर धांधली की जा रही है। पहले से बनी चौड़ी नाली को खोदकर सकरी नाली निर्माण में मानकों को दरकिनार किया गया है। नगर के लोगों ने नाराजगी जताई है। अब इसमें एक समाज सेवक ने दुरुस्त कराने का बीड़ा उठाया है। 
      मामला ऊंचाहार नगर पंचायत क्षेत्र का है। यहां नगर के फड़ मोहल्ला स्थित बस स्टॉप के निकट कब्रिस्तान के बगल से कोतवाली रोड स्थित गन्दा नाला तक जल निकासी योजना से 36,48,200 रुपए की लागत से कवर्ड नाला का निर्माण किया जा रहा है। इसमें मानकों अनदेखी इस कदर की गई है। घटिया गुणवत्ता की ईंट जो चन्द दिनों में फुटने लगेगी, मानकों के इतर मसाला और प्लास्टर में भी घटिया कार्य किया जा रहा है। निर्माण गुणवत्ता युक्त न होने से चन्द दिनों में ही यह नाला क्षतिग्रस्त हो जायेगा। बड़ी बात यह है कि जहां इस नाला का निर्माण किया जा रहा है वहां पहले से ही मजबूत नाला बना हुआ था। सिक्कों खनक ने नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने मजबूत नाला तोड़कर घटिया नाली निर्माण करने की मजबूर कर दिया। यहीं पर चौड़ा नाला था लेकिन अब सकरी नाली का निर्माण करवाया जा रहा है। 
जबकि वहीं नगर के मोहल्लों में नाली की अत्यन्त आवश्यकता है। मोहल्लों में सड़कों पर पानी बह रहा है। 36 लाख रुपए के सरकारी धन में खुले आम बंदरबांट किया जा रहा है। बताते हैं कि सभासद से लेकर नगर के जिम्मेदारों और बड़े अधिकारियों के नाम पर परसेंटेज दिया गया है। जिसके चलते ठेकेदार बेखौफ होकर घटिया निर्माण कर रहा है। 


- आखिर क्यों चुप है वार्ड के सभासद


हैरत की बात यह है कि इसी वार्ड सभासद इतने बड़े भ्रष्टाचार पर मौन हैं। जबकि खुले घटिया और गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। कहीं सभासद की मौन सहमति तो नहीं,,,,,?