रायबरेली- दिल्ली में लाखों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि देश की जनता राहुल गांधी के साथ है-अतुल सिंह

रायबरेली- दिल्ली में लाखों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि देश की जनता राहुल गांधी के साथ है-अतुल सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली-कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी ऊंचाहार अतुल सिंह ने विधानसभा के छीछेमऊ,तिवारीपुर,टीकर आदि गांव में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं गहन मतदाता सूची(एस.आई.आर) में अपना नाम जुड़वाने की अपील की।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में देश के लाखों लोग कांग्रेस की रैली में शामिल होकर यह साबित कर दिया कि देश की जनता राहुल गांधी जी के साथ है।मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि मतदाता सूची में लोगों का नाम काट दिया जाए लेकिन हम सबको यह बात ध्यान देनी होगी मोदी सरकार वोट चोरी न कर पाए।ऊंचाहार की जनता क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता के कारण अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार हमारा परिवार है मैं हमेशा आप सबके सुख-दुख में ऐसे ही खड़ा रहूंगा।आवारा पशुओं से किसान हमारा परेशान है लेकिन भाजपा सरकार से कोई लेना देना नहीं है।जरूरतमंदो को पेंशन नहीं मिल रही है।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बने संविधान को खत्म करने का प्रयास मोदी सरकार कर रही है उसको बचाने के लिए हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी लगातार संघर्ष कर रहे हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,रामदत्त पांडे,राकेश सिंह,भोला साहू,गोलू अग्रहरि,राधे श्याम यादव,आशीष शुक्ला,केसरी तिवारी,बब्लू साहू,रज्जन यादव,सज्जन सिंह,सतेंद्र सिंह,अंशु सिंह,गया निर्मल,विजय मौर्य,मनोज सरोज,जेपी पटेल आदि लोग उपस्थित थे।