रायबरेली-ऊंचाहार में विद्युत विभाग की नहीं थम रही मनमानी, उपभोक्ता परेशान,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार में विद्युत विभाग की नहीं थम रही मनमानी, उपभोक्ता परेशान,,,,

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-विद्युत विभाग की नहीं थम रहीं मनमानी गांव में लगे ट्रांसफार्मर की खूंटियां स्पार्क होने से गांवो में  सप्लाई हफ्ते  में दो से तीन बार खराब रहती है,‌ गांवो की विद्युत व्यवस्था को तार जोड़ने को लेकर अवैध वसूली की जाती है।
मामला ऊंचाहार क्षेत्र के सलीमपुर भैरव प्राथमिक विद्यालय के पीछे लगे ट्रांसफार्मर की खुटिया विद्युत स्पार्क के कारण लगभग गल गयी है, जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने कई बार डिवीजन सहित उपकेंद्र पर की लेकिन विभाग की खाऊं कमाऊं नीति के चलते ट्रांसफार्मर में गली हुई खूंटियां आज तक नहीं बदली गई ,जिससे उपभोक्ता आए दिन परेशान रहते हैं ,बिजली खराब रहती है, लेकिन जिम्मेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं, संविदा कर्मी लाइनमैन गांव में आते हैं, फाल्ट बनाने के नाम पर अवैध वसूली करते जिससे उपभोक्ता आएं दिन परेशान रहते हैं। गांव निवासी अभिनव कुमार ने बताया ट्रांसफार्मर से आए दिन स्पार्क होने के कारण गांव की बिजली खराब रहती है , वही गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया ट्रांसफार्मर जब से लगा है, तब से लेकर आज तक  स्पार्क होने के कारण खूंटियां गल गई हैं ,कई बार जिम्मेदारों को सूचित किया गया लेकिन आज तक नई खूंटियां नहीं लगाई गई जिससे आए दिन फॉल्ट बना रहता है, फॉल्ट बनाने के नाम पर बड़े मिन्नत करने पर संविदा कर्मी लाइनमैन आते हैं । वही गांव निवासी रंजीत कुमार ने बताया जब-जब संविदा कर्मी आते हैं, तब तब लाइन बनने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं । इसी कारण ट्रांसफार्मर की खूंटियां नहीं लगाई जा रही है। जिससे कमाई का जरिया बराबर बना रहता है ।