Raibareli-छात्रा अर्चिता ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को किया पास

Raibareli-छात्रा अर्चिता ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को किया पास

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी


रायबरेली-खीरों,प्राथमिक विद्यालय फीरोजाबाद (ब्लॉक खीरों, जनपद रायबरेली ) की एक छात्रा अर्चिता ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को पास किया हैं । वहीं प्राथमिक विद्यालय दुकनहा से भी छात्रा लक्ष्मी ने प्रवेश परीक्षा में जगह बनाई हैं।
प्राथमिक विद्यालय फीरोजाबाद के इ०प्र ०अ० रोहित कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 5 की छात्रा अर्चिता ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास कर कक्षा छह में प्रवेश के लिए स्थान पक्का किया और अपने अध्यापक, अभिभावकों व सभी मार्गदर्शकों का नाम रोशन किया हैं। वह यह भी बताना नहीं भूले कि यह गांव वालो के लिए पहला मौका होगा जब उनके गांव से कोई बच्ची का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ हैं। बच्ची के चयन से पूरे गांव में खुशी का माहौल हैं।वहीं इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार ने बच्चों की सफ़लता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ब्लॉक खीरों से आगामी समय में अधिक से अधिक बच्चों को नवोदय में भेजने की बात कहीं।
प्राथमिक विद्यालय फीरोजाबाद के इ०प्र ०अ० रोहित कुमार चौधरी ने छात्रा के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने की खुशी पर 
ए आर पी श्री रमेश शाश्वत ,शिक्षक शंकुल राजेश सिंह , इ ०प्र ०अ० सविता , स ०अ० मनीष कुमार , शि ०मि०संतोष कुमार व अभिभावक की उपस्थिति में छात्रा व उनके अभिभावक को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।