रायबरेली-पत्नी की प्रताड़ना से पीड़ित पति पहुंचा पुलिस की चौखट , लगाई गुहार

रायबरेली-पत्नी की प्रताड़ना से पीड़ित पति पहुंचा पुलिस की चौखट , लगाई गुहार

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -पत्नी की प्रताड़ना का एक नया मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र से आया है । जिसमें पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है । पति का आरोप है कि उसकी पत्नी तरह तरह के फर्जी आरोप लगाकर उसकी पुलिस से शिकायत करके परेशान करती है , जिससे वह आजिज आ गया है ।
       नगर के  गायत्री नगर के निवासी रमाकांत शर्मा अपनी पत्नी से ही प्रताड़ित होकर के अपनी मां वा बच्चों समेत रायबरेली के महिला थाना पहुंचकर महिला थाना अध्यक्ष से न्याय के गुहार लगाई ।पति का कहना था कि  नजदीकी थाना  ऊंचाहार में पीड़ित की पत्नी लगातार झूठे आरोप में ऊंचाहार थाने में शिकायती पत्र देकर अपने पति को फसाने की कोशिश झूठे आरोपों में लगातार करी। जिसको लेकर के थाने में कई बार सुला समझौता किया गया ।लेकिन पत्नी के झूठे आरोप से लगातार पति परेशान होकर के नजदीकी थाना ऊंचाहार में शिकायत की पात्र अपनी पत्नी के खिलाफ दिया लेकिन थाने में लगातार आपस में सुला समझौता कर करके भेज दिया जाता था। लेकिन पत्नी के लगातार झूठे आरोपों से परेशान  पीड़ित पति रायबरेली की महिला थाना अपनी मां वह बच्चों समेत  
अपनी पत्नी के कारनामे का बयां करता है।