Raibareli-सदर तहसील जंग के मैदान में तब्दील

Raibareli-सदर तहसील जंग के मैदान में तब्दील

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली सदर तहसील आज जंग के मैदान में तब्दील हो गई। नायब तहसीलदार और एक अधिवक्ता के बीच जमकर गाली गलौज हुई है। नायब तहसीलदार ने एक अविवादित ज़मीन का दाखिल खारिज पिछले छह महीने से रोक रखा था। अधिवक्ता ने नायब तहसीलदार से दाखिल खारिज रोकने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि आप मेरे अफसर नहीं है। इसी बात को लेकर अधिवक्ता एन के शुक्ला आक्रोशित हुए और आरोप है कि उन्होंने मारने के लिए जूता निकाल लिया। हालांकि तब तक नायब तहसीलदार भी कुर्सी से उठकर आये और अधिवक्ता का गिरेबान पकड़ लिया जिससे उनके ऊपर जूता चलने से बच गया। इस मामले में तहसीलदार का कहना है कि वह दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराने का प्रयास कर रहे हैं।