Raibareli- आखिर क्यो नगर पंचायत ऊंचाहार में हुई कलमबंद वा झाडू बंद हड़ताल,,,,?

Raibareli- आखिर क्यो नगर पंचायत ऊंचाहार में हुई कलमबंद वा झाडू बंद हड़ताल,,,,?
Raibareli- आखिर क्यो नगर पंचायत ऊंचाहार में हुई कलमबंद वा झाडू बंद हड़ताल,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 
मो-8742925637



ऊंचाहार-रायबरेली - नगर पंचायत के सफाई कर्मी के साथ हुई मारपीट के बाद सभी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसके बाद कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। अधिशासी अधिकारी के समझाने बुझाने का सफाई कर्मचारी माने।
     कस्बा के नई बस्ती निवासी राहुल मंगलवार की सुबह कस्बा के वार्ड नंबर आठ कलवारन टोला में दरवाजे दरवाजे रखे डस्टबिन से कचरा उठा रहा था। इसी बीच कस्बा निवासी मोहम्मद दाऊद से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। आरोप है कि दाऊद ने अपना आपा खो दिया। और सफाई कर्मचारी राहुल के साथ गाली गलौज करते हुए लात घुंसो से जमकर पिटाई कर दी। जिसमें राहुल को गंभीर चोटें भी आई है। घटना की सूचना पर सफाई कर्मचारी संतोष कुमार, मनोज कुमार, शिव दर्शन, मोनू, लल्लू समेत दर्जनों कर्मचारियों ने हमलावर पर


 रिपोर्ट दर्ज कराने व गिरफ्तारी को लेकर नगर पंचायत में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। जिसके बाद अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र ने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है। कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र की तहरीर पर कस्बा के कलवारन टोला निवासी मो दाऊद पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।