रायबरेली-बिजली विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए बड़े बकायादारों से वसूली का चलाया अभियान,,,

रायबरेली-बिजली विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए बड़े बकायादारों से वसूली का चलाया अभियान,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- के रोहनिया उपखंड में बिजली विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए मंगलवार को बड़े बकायादारों से वसूली अभियान चलाया है। अवर अभियंता अभिनव पटेल ने राजस्व विभाग के अमीन और अपनी टीम के साथ यह कार्रवाई की।

कार्रवाई पूरे खिली, पूरे ठकुराइन, सराएं अख्तियार, गंगेहरा गुलालगंज और पूरे दिगपाल कटरा समेत कई गांवों में की गई। टीम में अवर टीजी 2 राजकुमार, प्रांजल पांडे, राहुल अग्रहरि, सुरेश, जितेन्द्र, ज्ञानचंद और क्षेत्र के लाइनमैन शामिल थे।

विभाग ने बड़े बकायादारों से कटी हुई आरसी की वसूली की। इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मच गया है। अवर अभियंता और राजस्व विभाग के अमीन ने बकायादारों को चेताया है। उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर बकाया राशि जमा न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।