रायबरेली-संदिग्ध अवस्था में युवक को लगी गोली , ग्राम प्रधान पर आरोप

रायबरेली-संदिग्ध अवस्था में युवक को लगी गोली , ग्राम प्रधान पर आरोप

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - एक युवक संदिग्ध अवस्था में घायल हुआ है । उसका आरोप है कि ग्राम प्रधान और उनके साथियों ने उन्हें गोली मारी है । घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव रामचंद्र पुर का है । गांव के योगेश मौर्य को बुधवार की रात घायल अवस्था में जगतपुर सीएचसी ले जाया गया था । जहां से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है । जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है । चिकित्सकों का कहना है कि उसके दाई तरफ पेट के पास मामूली चोट है । इस घटना की जानकारी गांव में भी किसी को नहीं है ।मामले की अभी तक कोई तहरीर भी कोतवाली में नहीं दी गई है । बताया जाता है कि युवक के परिवार का ग्राम प्रधान दिलीप कुमार से चुनावी रंजिश है । उधर ग्राम प्रधान का कहना है कि घटना के समय वह कोतवाली में थे और रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कोतवाली से घर गए हैं । कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि उन्हें गांव में मारपीट की सूचना मिली थी । जिसमें दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया था । ग्राम प्रधान कोतवाली आए किंतु दूसरा पक्ष नहीं आया । गोलीकांड की कोई सूचना नहीं मिली थी । मामले की जांच की जा रही है ।