Raibareli-बच्चों को लेखन सामग्री देकर किया प्रोत्साहित।

Raibareli-बच्चों को लेखन सामग्री देकर किया प्रोत्साहित।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

 रायबरेली-लालगंज बैंक ऑफ बड़ौदा के 115 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक मैनेजर द्वारा बीएमपीएस लालगंज में एक  कार्यक्रम आयोजित कर लगभग एक सैकड़ा बच्चों को लेखन सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया ।उल्लेखनीय है कि जहाँ बीएमपीएस कुशल प्रबंधन व श्रेष्ठ शैक्षिक व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध है वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा भी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर उन्हें अपनी बजट के अनुसार धन संचित करने के लिए हमेशा प्रेरित करता आ रहा है ।बैंक मैनेजर शिवसागर चौरसिया ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही धन संचयन का काम शुरू कर देना चाहिए जिससे भविष्य की कठिनाइयों को आसानी से दूर किया जा सकता है ।कार्यक्रम के दौरान बीएमपीएस लालगंज के प्रबंध-निदेशक सुनील सिंह व प्रबंधक शान्तनु सिंह,सिद्धार्थ सिंह  के साथ-साथ समाजसेवी शिक्षाविद् डाॅ महादेव सिंह, अवनीन्द्र सिंह, सुशीलशुक्ला, सुरेश श्रीवास्तव,पवन द्विवेदी, चंद्र शेखर शरण सिंह सहित क्षेत्र  की कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा ने  व संचालन नीतेश कुमार मिश्रा ने किया।