रायबरेली-मंदिर की जमीन पर एनजीओ करा रहा ऑफिस के निर्माण पार ग्रामीण लामबंद, वीडियो वायरल

रायबरेली-मंदिर की जमीन पर एनजीओ करा रहा ऑफिस के निर्माण पार ग्रामीण लामबंद, वीडियो वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - क्षेत्र के अति प्राचीन बूढ़े बाबा शिवालय की बेस कीमती जमीन पर कब्जा हो रहे कब्जे के मामले आखिरकार ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ ग्रामीणों ने लामबंद होकर निर्माण रुकवाने की जिद पर अड़ गए। सूचना पर पुलिस 112 पुलिस ने घटना की जांच की है। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों बीच हो रही झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है। 
        मामला क्षेत्र के मिर्जापुर ऐहारी गांव स्थित बूढ़े बाबा मंदिर का है । गांव के प्रधान ओम प्रकाश पटेल के नेतृत्व में पूरे गांव ने मिलकर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया था। आरओ लगाया गया कि गांव स्थित अति प्राचीन मंदिर के नाम काफी बेस कीमती जमीन है । इस जमीन पर कुछ लोगों की नजर है । अब मंदिर के पास लखनऊ का एक एनजीओ अपना ऑफिस बना रहा है । जबकि मंदिर का संचालन ग्रामीण मिलकर करते हैं । जिसका नेतृत्व यहां रहने वाले गोसाईं समुदाय के लोग करते हैं । ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति के सहयोग से एनजीओ अपना ऑफिस बनाकर मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहता है । जिसको लेकर ग्रामीणों में असंतोष है। हाल ही में स्थानीय प्रशासन और कोतवाली स्तर पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर सोमवार की शाम ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और लामबंद होकर स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। इससे दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख किसी नए इसकी सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। सूचना और पहुंची पीआरवी ने दोनों पक्षों को कड़ी मशक्कत के बाद समझाया बुझाया। ग्रामीण मन्दिर की भूमि पर निर्माण कार्य रुकवाने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान किसी ने दोनों पक्षों के झड़प का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 
इस दौरान गांव के आजाद कुमार , पुष्पेंद्र सिंह , नसीम अली , मोनू सिंह , रमाकांत , जगन्नाथ शुक्ल , सौरभ सिंह , संतलाल , जय सिंह , श्याम बाबू , आशीष श्रीवास्तव , संतलाल आदि शामिल थे ।