काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीद क्रांतिकारियों को किया गया याद

काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीद क्रांतिकारियों को किया गया याद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

शहर के चक अहमदपुर में डीआईओएस और बीएसए के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी

परिषदीय विद्यालयों में निकाली गई प्रभातफेरी, आयोजित हुई पेंटिंग्स, निबंध व भाषण प्रतियोगिता

रायबरेली-शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशां होगा... यह लाइने काकोरी कांड में शहीद हुए क्रांतिकारियों के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठती है।  देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण घटना काकोरी ट्रेन कांड (एक्शन) के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर पूरा राष्ट्र उनको नम आंखों से याद कर रहा है। आजादी के मतवालों को याद करते हुए शुक्रवार को जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में प्रभातफेरी, पेंटिंग्स, निबंध व भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही एमडीएम में बच्चों को स्पेशल व्यंजन भी दिया गया। 

शुक्रवार की सुबह रिमझिम बारिश के बीच में शहर के चक अहमदपुर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को डीआईओएस संजीव सिंह और बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और शचींद्रनाथ के नारे लगाते हुए बच्चे अस्पताल चौराहा, हाथी पार्क, अंबेडकर प्रतिमा होते हुए वापस स्काउट भवन में आकर समाप्त हुई। प्रभातफेरी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, किला बाजार बालिका व बालक, चक अहमदपुर, कम्पोजिट विद्यालय बेलीगंज व पुलिस लाइन्स, आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज, राही ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायमुग़ला के स्काउट बच्चों ने पूरे बैंड के साथ में प्रतिभाग किया। बीईओ राही बृजलाल वर्मा ने बच्चों को काकोरी काण्ड की पूरी घटना को पढ़कर सुनाया। 

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी कांड की घटना 9 अगस्त 1925 को हुए ब्रिटिश राज के खिलाफ युद्ध में हथियार खरीदने के लिए एक ट्रेन से ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटने की थी। हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के केवल दस सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था। शाहजहांपुर में राम प्रसाद बिस्मिल ने क्रांतिकारियों द्वारा चलाए जा रहे स्वतंत्रता आंदोलन को रफ्तार देने के लिए धन की तत्काल व्यवस्था की आवश्यकता के बारे में ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटने की योजना बनाई थी। अशफाक उल्ला खान नेतृत्व में लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को चेन खींचकर रोक दिया गया था। ट्रेन रुकते ही क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल ने पंडित चंद्रशेखर आजाद और अन्य साथियों की मदद से ट्रेन में धावा बोलकर सरकारी खजाने को लूट लिया था। ट्रेन को लूटने के लिए क्रांतिकारियों के पास पिस्तौलों के अलावा चार जर्मन निर्मित माउजर भी थे। जिनके बट में कुंडा लगा लेने से यह एक छोटी  राइफल की तरह दिखती थी और सामने वाले के मन में भय पैदा करती थी।

डीआईओएस संजीव सिंह ने बताया कि काकोरी कांड के बाद उनकी पार्टी हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कुल 40 क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सशस्त्र युद्ध करने सरकारी खजाने को लूट और यात्रियों की हत्या का मामला शुरू किया, जिसमें राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह उन्हें मौत की यानी फांसी की सजा सुनाई गई थी।

इस मौके पर बीईओ हरचंदपुर अश्वनी गुप्ता, एसआरजी राजवंत सिंह, सुनील यादव, शैलेंद्र सिंह, स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह, रेनू शुक्ला, साधना शर्मा, शांति तिवारी, राना सिंह, लक्ष्मी सिंह, निरुपमा बाजपेई, प्रतिभा सिंह, सुनीता, श्यामलली, ज्ञान, शोएब, आशीष तिवारी, वंदना श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, रूपेश शुक्ला, मुनीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे। 


पेंटिंग्स प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरे शहीदों के चित्र

रायबरेली। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह को परिषदीय विद्यालयों में मनाया। विद्यालयों में काकोरी एक्शन के विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजन के साथ ही छात्र-छात्राओं की आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टिकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। राही बीआरसी पर बीईओ बृजलाल के नेतृत्व में बच्चों और शिक्षकों ने प्रभातफेरी निकाली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंशीगंज के बच्चे इस दौरान क्रांतिकारियों के चित्र व पोस्टर लिए रहे। अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय बल्ला, जरैला, पिण्डारी कला दाउदनगर, प्राथमिक विद्यालय हिलगी, बावन बुजुर्ग बल्ला, पडरक, हरदासपुर, सिधौना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मन्चितपुर, सिधौना, खैहराना में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली गई। हरचंदपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे मौहारी, पूरे लोधन, कठवारा, पूरे पण्डित, गुल्लुपुर, रहवां में प्रभातफेरी निकाली गई। गौरा ब्लॉक में बीईओ सत्यप्रकाश और छतोह ब्लॉक में बीईओ विजय प्रकाश के नेतृत्व में विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गई। लालगंज ब्लॉक के गौरा रुपई, कम्पोजिट विद्यालय भुरकुश में बच्चों की पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खीरों में कम्पोजिट विद्यालय रायपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुर, सलोन ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कसिहा आदि में आयोजन किया।