रायबरेली-पुत्र और बहू ने मिलकर सास को पीटा,,

रायबरेली-पुत्र और बहू ने मिलकर सास को पीटा,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -बेटे और बहू ने मिलकर पारिवारिक विवाद में सास को पीटा है । जिससे वह घायल हो गई है । उसने मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
     क्षेत्र के गांव गौरैया पुर मजरे सराय परसू निवासिनी सोनी का कहना है कि उसका बेटा और बहू दोनों पारिवारिक विवाद में उसे परेशान करते हैं । दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की , जिससे उसे काफी चोटें आई है । यही नहीं महिला का कहना है कि उसका बेटा और बहू उसके बूढ़े सास ससुर के साथ भी गलत व्यवहार करते है । उन्हें भी तरह तरह से परेशान करते हैं । मारपीट में बुरी तरह घायल महिला कोतवाली पहुंची और उसने शिकायती पत्र देकर अपने बेटे और बहू के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है । महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है ।